कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल |
बारात से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नगपुर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर मालीपुर रोड स्थित भदोही गांव की निकट की है । जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के गुवांवा जमालपुर गांव निवासी बृजेश कुमार यादव उर्फ नीरज 35 वर्ष बीते रविवार को अपनी बुलेट गाड़ी से जलालपुर थाना क्षेत्र के चौबे पूरा गांव में बारात आया था। शादी का द्रारपूजा संपन्न होने के पश्चात वह अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था जहां किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोगों द्वारा इलाज हेतु नगपुर अस्पताल ले जाया गया जहां हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया मृतक दो भाई थे इसके पास एक 5 वर्ष तथा एक दुधमुहा बच्चा है। मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।