कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
शहर में बने फुटपाथ पैदल चलने वालों के काम नहीं आ रहे। कहीं वाहनों की पार्किंग है तो कहीं ट्रांसफाॅर्मर राहगीरों की राह में रोड़ा बने हैं। निकाय प्रशासन इनको हटवाने के बजाय खुद फुटपाथ पर ही टैक्सी स्टैंड का संचालन कर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहा है।नगर पालिका अकबरपुर में डेढ़ लाख आबादी रहती है। अकबरपुर रोडवेज से लेकर पटेलनगर तिराहे तक फुटपाथ पर सुबह आठ बजे से बस, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों का कब्जा हो जाता है। पावर कारपोरेशन कार्यालय के पास तो स्थिति और भी खराब है। यहां ठेला व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। यहीं से चंद कदम दूरी पर फुटपाथ पर ही निकाय अपने टैक्सी स्टैंड का संचालन कर रहा है। ऐसे में हर समय यहां वाहनों का जमावड़ा रहने से लोगों को दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं।बैंक ऑफ बड़ौदा अकबरपुर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। पैसा निकासी व अन्य कार्य से यहां पहुंचने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क के नो-पार्किंग जोन में खड़ा कर देते हैं। इससे जहां ट्रैफिक नियम तार तार होते हैं, वहीं राहगीरोंं की राह में वाहन रोड़ा बन जाते हैं। यही हाल शहजादपुर बाजार का भी है। निकाय प्रशासन ने इस बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च कर सड़क चौड़ीकरण कराया। इसके बाद भी पार्किंग की व्यवस्था न होने से दुकानदारों व ग्राहकोंं के सड़क पर खड़े वाहन हर दिन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं।
-----
ट्रांसफाॅर्मर भी बढ़ा रहे मुश्किल
शहजादपुर फौव्वारा तिराहे से पहितीपुर मार्ग के बीच सड़क के दोनों छोर के फुटपाथ पर बिजली विभाग के 13 ट्रांसफाॅर्मर लोगों की राह में रोड़ा बने हैं। यहां बीते दिनों ही फुटपाथ का निर्माण हुआ। इसके बाद भी फुटपाथ पर लगाए गए ट्रांसफाॅर्मरों को हटवाया नहीं गया। इसका खामियाजा लोगों को आवागमन में भुगतना पड़ रहा है।
----
फुटपाथ पर सजीं दुकानें
शहर की सभी प्रमुख बाजार व सड़कोंं के किनारे व्यापारियोंं ने कपड़े, जूता, इलेक्ट्राॅनिक आदि घरेलू सामानोंं की दुकानें खोल रखी हैं। ब्रिकी करने वाली सामग्रियोंं को दुकानदारों ने फुटपाथ पर सजा रखा है। ऐसे में लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।शहर में समय-समय पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाता है। जल्द ही टीम बनाकर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।अतिक्रमण रोकने के लिए निकाय प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। - बीना सिंह, ईओ अकबरपुर