कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
33/11केवीए विद्युत वितरण खण्ड तेंदुआई कला द्वारा पोषित समस्त फीडर दिनांक 27/11/24 से 30/11/24 तक सुबह 10 बजे से शाम 3.30 बजे तक लगातार चार दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मालूम हो उक्त जानकारी देते हुए अवर अभियंता रमेश कुमार यादव ने बताया कि आरपीपीएस योजना के अन्तर्गत इंटर पोलिंग का कार्य कराया जाएगा जिस कारण 27 से 30तारीख तक सुबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखण्ड अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी दिक्कतों को दूर कर विद्युत कर्मचारियों से समय से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके और उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो का निर्देश दिया है।