कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
शासन-प्रशासन ने खेतों में पराली न जलाने का सख्त निर्देश है। इसके बावजूद खेतों में पराली जलाई जा रही है। अक्सर रात के वक्त किसान पराली जला दे रहे हैं और अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं लग रही है।
जिले के अंतर्गत आलापुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगातार खेतों में जलाई जा रही हैं पराली। हांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में तेजी से जलाएं जा रहे हैं पराली।खेतों में जलाए जा रहे तेजी से पराली।शासन के आदेश की उड़ रही हैं धज्जियां। प्रशासन पूरी तरह बना हुआ मूक दर्शक।आलापुर के उच्च अधिकारी बातें सुनकर करते हैं नजरंदाज क्षेत्रिय लेखपाल।
पूरे क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।अपनों पर रहम गैरों पर सितम का नजारा देखने को मिल रहा है उक्त क्षेत्र में।जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत हुसेनपुर रामनगर डीहवा,रतिगरपुर, सिंघलपटटी ,पदुमपुर ,मदैनिया कम्हारिया, साबितपुर, देवरिया, राजेसुल्तानपुर चांडीपुर तेन्दुआई कला,अख्तरा नारायनपुर, जहांगीरगंज, नरियांव,मामपुर, गोपालपुर, चंदनपुर, गनपतपुर, माडरमऊ, शामदीपुर में तेजी से जलाया गया पराली।जबकि धान के बाद मड़ाई से जो पुआल निकल रहा है। उसे भी किसान खेतों में कहीं किनारे रखने के बजाय खुलेआम जला रहे हैं। जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है।