देवल संवाददाता,मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण में अत्यधिक संख्या में अध्यापक अनुपस्थित पाए गए तथा बच्चों की संख्या भी उपस्थिति पंजिका में दर्ज संख्या के अनुसार पूरी नहीं थी। इसके अलावा विद्यालयों में साफ सफाई न होना तथा गंदगी की अंबार पाई गई। विद्यालय में दिव्यांग शौचालय न होना यह संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी की घोर लापरवाही है। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति मनमानी नहीं चलेगी। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कराए जा रहे हैं कार्यों को समय से पूर्ण न किए जाने पर सभी खंड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए तथा समय से कार्य नहीं पूर्ण होते हैं तो संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश में कहा कि अगली बैठक से पहले कराये जा रहे कार्यों में प्रगति दिखनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले 15 दिन के अंदर एक बैठक जो सिर्फ कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अध्यापकों की छुट्टी विषम परिस्थितियों में ही स्वीकृत करें, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एन.ए.टी. परीक्षा जनपद में 29 नवंबर को कक्षा 1 से 3 तक एवं 30 नवंबर को कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की परीक्षा संचालित होगी। इसके अलावा एन.ए.एस. 2024 की परीक्षा जनपद में 04 दिसंबर 2024 को जनपद के 124 विद्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा प्रत्येक 3 वर्ष पर एनसीईआरटी द्वारा आयोजित कराया जाता है।बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी,डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.के.यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।