देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर,कोपागंज। कस्बा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को दोपहर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कस्बा के हबीब इंटर कॉलेज के पास से स्पेशलिस्ट सिपाही ने ड्रोन को उड़ाया और पूरे कस्बे का सर्वे किया।सभी के छत और संदिग्ध लोगो की तलाश किया गया जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।थानाध्यक्ष ने कहा कि सम्भल में हुई विभत्स घटना को देखते हुए मनबढ़ एवं सर्कस किस्म के लोगो और छतों पर अराजक सामान का निरीक्षण ड्रोन से किया गया।वही पुलिस द्वारा ड्रोन उड़ाते देख लोग सहमे रहे और चर्चा का विषय बना की इस समय तो चुनाव भी नही फिर भी कस्बा में ड्रोन से पुलिस ने निगरानी क्यो किया।वही पुलिस ने दो घंटे ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया और शांति व्यवस्था की अपील किया।इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज सतीश यादव,कैलाश जायसवाल सहित अनेको पुलिस कर्मी मौजूद।