देवल संवाददाता,मऊ।जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वी.द. अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में ग्रामीण युवाओं को खेल के लिए अवसर प्रदान किए जाने के लिए युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघ के समन्वय से विकास खंड स्तर पर तीन दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर वर्ग,सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स भारत तोलन,बैडमिंटन, फुटबॉल,कुश्ती,जूडो,कबड्डी एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी। कोई भी खिलाड़ी केवल किसी एक वर्ग में ही प्रतिभा कर सकेगा। विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के उपरांत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 के मध्य डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में आयोजित किया जाएगा।विकासखंड परदहां की प्रतियोगिता दिनांक 29 नवंबर 2024 से 01 दिसंबर 2024 तक खेल मैदान रैकवार डीह,विकास खंड रानीपुर की प्रतियोगिता 28 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक ग्रामीण स्टेडियम फतेहपुर रानीपुर, कोपागंज की प्रतियोगिता 29 नवंबर 2024 से 01 दिसंबर 2024 तक खेल मैदान इंदारा,विकासखंड बड़गांव की प्रतियोगिता 30 नवंबर 2024 से 02 दिसंबर 2024 तक खेल मैदान मादी सिपाह,विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना की प्रतियोगिता 01 दिसंबर 2024 को खलीफा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में,विकासखंड रतनपुरा की प्रतियोगिता 02 दिसंबर 2024 से 04 दिसंबर 2024 तक,खेल मैदान बीबीपुर,विकासखंड घोसी की प्रतियोगिता 03 दिसंबर 2024 से 05 दिसंबर 2024 तक,संत देवराम बाबा इंटर कॉलेज मझवारा, विकास खंड दोहरीघाट की प्रतियोगिता 02 दिसंबर 2024 से 04 दिसंबर 2024 तक,फिटनेस क्लब पॉउस,विकासखंड फतेहपुर मांडव की प्रतियोगिता 27 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक गांधी खेल मैदान पाती मधुबन में आयोजित की जाएगी ।