देवल संवाददाता, मऊ।कसारा। हैप्पी चिल्ड्रेन इण्टर कॉलेज मिश्रौली द्वारा आयोजित ब्रेन ब्लास्ट कॉम्पिटिशन 2के24 प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में प्रथम स्थान 11वीं की अनमिका प्रजापति को पुरस्कार में साइकिल देकर सम्मानित किया। वहीं कक्षा 9वीं के द्वितीय स्थान पाने वाले प्रिंस राजभर को प्रेस तथा कक्षा 10वीं के तृतीय स्थान पाने वाले आदित्य चौरसिया को मेडल,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अच्छे अंक पाने वाले को मेडल,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 500 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए थे। समारोह की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि इंसान बनने व बनाने का केंद्र शिक्षण संस्थान ही होता है।और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति पर बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चो द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमे मुख्य अतिथि ने देखकर बच्चो का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान प्रधानाचार्य पल्लवी राय,उप प्रधानाचार्य अमलेश कुमार निगम,प्रबंधक संपूर्णानंद राय,दिवाकर मिश्रा,दीनबंधु राय,नसरुल्लाह अंसारी,विकास राय,अभय सिंह,अमन,विवेक,सौरभ राय,सुषमा,नीतू,तारा,नूरसभा आदि अध्यापक उपस्थि रहे।