देवल संवाददाता,मऊ। शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह व क्रिटिकल केयर स्पेश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने बाल दिवस पर थैलिसिमीया पीड़ित बच्चो को चाकलेट दे कर उनके साथ बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर उस समय सबकी आखें नम हो गई जब थैलिसिमीया पीड़ित बच्ची कोयल ने अपने प्रिय चिकित्सक डा0 संजय सिंह को मिष्ठान दे कर उनका स्नेह आर्शिवाद प्राप्त किया।डा0 संजय सिंह ने गायत्री मंत्र को उच्चारण कर सभी बच्चो स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना किये। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह ने कोयल,अर्पित,खुशी,रितेश सभी बच्चो को बाल दिवस कि हार्दिक बधाई दिये और कहा कि ये सभी बच्चे बहुत ही स्पेश्ल है शारदा नारायन हास्पिटल हमेशा इनके स्वस्थ्य कि निगरानी करता रहता है और आगे भी इनको स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते रहेगा। इस अवसर पर आलोक सिंह,प्रदिप,मनीष,विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।