दैनिक देवल ,गुरमा सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सिचांई विभाग ओबरा प्रखंड स्थित मारकुंडी मुख्म सोनपम्प नहर सेकेंड स्टेज के समीप खाली पड़ी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा जमा लिया। सिंचाई विभाग की लगभग 10 बीघा भूमि अतिक्रमियों द्वारा खेती बारी की जा रही है। उसी जमीन में पक्का मकान बनाकर आम ग्रामीणों की आवागमन का कई वर्षों पुराना रास्ता भी बंद कर दिया गया। इस पर राजस्व ग्राम अवई के ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध जताते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत मुख्य मंत्री व सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रार्थनापत्र देकर अतिक्रमियों द्वारा भूमि को खाली कराने और आवागमन का रास्ता बहाल करने की मांग किया जा रहा है। उक्त सम्बंध में सिंचाई विभाग ओबरा प्रखंड के जेई विशाल शर्मा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अभी ये मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसी कोई जानकारी मिलने पर स्थलीय निरीक्षण कर कब्जा धारियों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।