दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सोतिल गांव मे कुएं में गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को मिली सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सोतिल गांव की रहने वाली प्रियंका विश्वकर्मा 5 वर्षीय पुत्री धीरेंद्र विश्वकर्मा की मौत हुई है। बताया कि स्वजन के मुताबिक प्रियंका अपने घर के पड़ोस में ही आई बारात देखने गई थी। और वहां से रात मे लौट रही थी कि घर के पास द्वार पर स्थित कुएं मे अंधेरे के वक्त गिर पड़ी। रात में वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए। अगली सुबह मंगलवार पूरे दिन उसकी तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार की सुबह कुएं में उसका शव उतराया दिखा। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया गया।