कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मदैनिया गांव निवासी उर्मिला उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी कैलाश निषाद की झोलाछाप डॉक्टर के कंपाउंडर से लापरवाही पूर्व इंजेक्शन लगाने से हुई मौत।
आए दिन कहीं ना कहीं पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक फैला हुआ है। जिसमें अंबेडकर नगर जिले के सीएमओ सहित जिले के सी एच सी प्रभारियो की मिलीभगत से स्थानीय स्तर पर झोलाछाप डॉक्टर हर गली मोहल्ले चौक चौराहा पर फैले हुए हैं । माना जाता है कि यह झोलाछाप डॉक्टर इतनी बड़ी संख्या में फैले हुए हैं कि प्रशासन चाहते हुए भी लगाम लगाने में भी विफल है। यदा कदा जांच भी की जाती है तो आने से पूर्व ही इनको सूचित कर दिया जाता है। जिससे यह बंद कर फरार हो जाते हैं। कभी यदि पकड़े भी जाते हैं तो नोटिस की कार्रवाई देकर धन उगाही कर इनको वैध बना दिया जाता है लेकिन अपरिपक्वता की वजह से ये डॉक्टर यदा कदा मरीज की इलाज के दौरान उनको मौत के घाट उतारने में भी सफल रहते हैं।
ठीक इसी तरह से मदैनिया बाजार में स्थित जय गुरुदेव मेडिकल स्टोर स्थित है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि मेडिकल स्टोर संचालक दुर्ग विजय प्रजापति मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीज को भर्ती कर उनका समुचित इलाज करते हैं। स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह असाध्य रोगो का ऑपरेशन भी धड़ल्ले से करते हैं। इन्हीं के इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मदैनिया गांव निवासी उर्मिला की का अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों सहित अन्य ग्रामीण भी शव को रखकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रशासन की सक्रियता की वजह से परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया आरोपी डॉक्टर और कंपाउंडर को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।