आमिर, देवल ब्यूरो,जौनपुर। 75वें संविधान दिवस पर भीम आर्मी जौनपुर यूनिट द्वारा संविधान जनजागृति पदयात्रा निकाली गयी जो भंडारी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुये अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। पदयात्रा की शुरूआत में भीम आर्मी के अध्यक्ष एडवोकेट विजय यादव ने समस्त पदाधिकारियों एवं भीम साथियों से अनुशासन में रहकर यात्रा सम्पन्न कराने की बात कही। यात्रा में मंडल अध्यक्ष डॉ एके गौतम, पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप चौधरी, विधि सलाहकार एडवोकेट अमरजीत गौतम, मंडल उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी अनिल पाल, मण्डल सचिव बसराज गौतम, अल्पसंख्यक मोर्चा के शमीम अंसारी, मो फैज, केराकत के रोशन भारती, मुंगराबादशाहपुर के डॉ केपी गौतम, ओम प्रकाश, मछलीशहर तहसील संयोजक अजय आजाद, जिला मीडिया प्रभारी देव प्रकाश, आनंद कुमार, मंडल मीडिया प्रभारी संदीप गौतम, मंडल उपाध्यक्ष मुंगरा अरविंद रावण सहित तमाम लोग शामिल रहे। अन्त में मण्डल अध्यक्ष डॉ एके गौतम एवं जिला संयोजक एडीसी विजय प्रताप यादव ने जिया लाल प्रजापति को बुकें देकर सम्मानित किया।