दैनिक देवल ,गुरमा, सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के राजस्व ग्राम अवई व केवटा में चकबंदी कार्य जारी हो गया है। चकबंदी विभाग के लेखपाल व ग्रामीणों ने मिलकर भूमि का मौका मुआयना शुरू कर दिया है । उक्त सम्बन्ध में प्रधान ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की तरफ से मारकुंडी के राजस्व ग्राम अवई व केवटा में चकबंदी की स्वीकृति हो गई है जिसका भू स्थलीय निरीक्षण कार्य प्रगति पर है। चकबंदी समिति द्वारा किसानों की स्थलीय निरीक्षण भू चित्र संशोधन तरमीन का कार्य शुरु हो गया है, इसके मद्देनजर ग्राम प्रधान ने सभी किसानों से अपने–अपने खेतों पर उपस्थित हो कर चकबंदी विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करने की अपेक्षा की। चकबंदी विभाग के सर्वे का कार्य प्रारम्भ हो जाने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पंद्रह दिनों से चल रहे उक्त चकबंदी कार्य में लेखपाल रोहित तिवारी संग दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।