कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के माधव टांडा गांव में शुक्रवार को घर में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।गांव निवासी दशरथ की पत्नी नीतू (26) की शुक्रवार दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब हुई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अजय यादव ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी। पति दशरथ ने बताया कि नीतू के पेट में तेज हो रहा था, उसे सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया। इस दौरान अहिरौली स्थित ससुराल में इसकी सूचना भी दे दी थी। जब तक मायके से पिता व अन्य लोग सीएचसी पहुंचे तब तक नीतू की मौत हो चुकी थी।