कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसखारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-254/2024, धारा 85/80(2)/324(4) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों डा0 प्रशान्त कुमार सिंह पुत्र डा0 मेजर विद्यानन्द सिंह ,विद्यानन्द सिंह पुत्र रामदेव सिंह निवासी आसोपुर निकट सी0एच0सी0 आसोपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर स्थायी पता बदियाबाद थाना आयर जिला भोजपुर (बिहार) को सी0एच0सी0 बसखारी के सामने रोड पर गिरफ्तार किया गया। बता दें कि बुधवार को सी0एच0सी0 बसखारी है नियुक्त डा0 प्रशान्त सिंह पुत्र डा0 मेजर विद्यानन्द सिंह निवासी सीएचसी आसोपुर की पत्नी डा0 सुधा स्वाती सिंह की मृत्यु के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मिली सूचना के क्रम में पाया गया कि डा0 प्रशान्त सिंह द्वारा अपनी पत्नी सुधा स्वाती सिंह को सी0एच0सी0 बसखारी से जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर ले जाया गया जहा पर उन्हे मृत्यु घोषित किया गया। मृतका डा0 सुधा स्वाती सिंह के चाचा विजय समीर पुत्र स्व0 कैलाश विहारी सिंह निवासी ग्राम कैशाल निवास नियर कोट देवी मंदिर थाना पोस्ट भगवान बाजार छपरा जिला सारण (बिहार) द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 254/24 धारा 85/80(2)/324(4) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम डा0 प्रशान्त कुमार सिंह (पति) डा0 मेजर विद्यानन्द सिंह (ससुर) श्रीमती उषा सिंह (सास) देवर चन्दन (घर का नाम) अन्य उसके ससुराल वाले जैसे उसकी सास की बहन बिना सिंह निवासी आरा बिहार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त डा0 प्रशान्त कुमार सिंह पुत्र डा0 मेजर विद्यानन्द सिंह मेजर विद्यानन्द सिंह पुत्र स्व0 रामदेव सिंह निवासी हाल पता आसोपुर निकट सीएचसी आसोपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर स्थायी पता बदियाबाद थाना आयर जिला भोजपुर (बिहार) को सीएचसी बसखारी के सामने रोड से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सन्त कुमार सिहं, का0 धनन्जय सिंह,का0 सौरभ यादव ,का0 चालक विनोद कुमार यादव शामिल थे।