कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा देवलर में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पंचायत भवन पर ससम्मान फहराया गया तिरंगा। बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के ही दिन देश स्वतंत्र हुआ था इसीलिए इस दिन को विशेष पर्व के रूप में मनाया जाता है । लोग अपने घरों पर, कार्यालय, सरकारी कार्यालय,स्कूलों में ध्वजारोहण कर इस दिन को एक विशेष दिन बनाने में जी जान लगा देते हैं। इसी कड़ी में ग्राम सभा देवलर के ग्राम प्रधान अश्वनी गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर पंचायत भवन पर तिरंगा फहराकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस दिन को त्योहार के रूप में मनाया। मौके पर ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार गोस्वामी, भोलानाथ भारती, सभाजीत वर्मा, रामवृक्ष गौड़ ,वीरेंद्र मिश्रा, इंद्रदेव वर्मा, सरिता रोजगार सेवक सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।