कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नगर पंचायत जहांगीरगंज की नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के निर्देश से नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो की साफ सफाई हुई तेज।
संचारी रोग अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी नाले नालियों को सफाई किया गया। संचारी रोग अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कहीं भी किसी तरह की गंदगी ना रहे। जिससे मच्छर से उत्पन्न होने वाले विभिन्न तरह के रोगों से बचा जाए। नाले नालियों की सफाई कर चूना छिड़काव किया गया। कहीं भी गंदे पानी का ठहराव ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।