मामला माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचा
देवल संवाददाता, आजमगढ़। पुनीत कुमार पाठक पुत्र श्री रघुवंश पाठक ग्राम-गोर्वधनपुर थाना-महराजगंज जनपद-आजमगढ़ के निवासी हैं, और जनपद आजमगढ़ के एक प्रतिष्ठित ईमानदार पत्रकार भी हैं। इनका आरोप है कि दिनांक 07/05/2025 को जिला-आजमगढ़ से सम्बन्धित एक समाचार के संदर्भ में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डा. प्रियंका मौर्या से उनके सार्वजनिक मोबाइल नम्बर 7667238292 पर अपने मोबाइल नम्बर 9044660044 बात किया तो उक्त मोबाइल को कोई अपरिचित व्यक्ति ने उठाया और पूछा कि डा. प्रियंका मौर्या जी से बात हो जायेगी तो उक्त व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि वह काफी व्यस्त है तो इन्होंने कहाकि जब सदस्य महोदया को समय मिल जाये तो हमसे बात करा दीजिएगा और उसी क्रम में प्रार्थी दिनांक 08.05.2025 को पुनः उक्त मोबाइल नम्बर पर दोपहर के समय फोन लगाया तो पुनः एक दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और हम प्रार्थी से काफी देर तक बात किया और मोबाइल फोन पर ही उक्त व्यक्ति ने अपने को सदस्य महोदया के पति बताया और फोन पर ही काफी आक्रोशित और अमर्यादित अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। प्रार्थी को गाली देते हुए अमर्यादित अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुऐ यह धमकी दिया कि तुम्हारे यहां आकर तुम्हारे कप्तान व सीओ के सामने तुम्हे जुते से मारूंगा उक्त बातों से पुनीत पाठक का कहना है कि वह काफी हदप्रभ है एवं मानसिक व सामाजिक रूप से काफी पीड़ित है। उक्त बातों की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है। गाली-गलौज करने देने वाला व्यक्ति अपना नाम अभिषेक कुमार पति डा. प्रियंका मौर्या सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश बताया। उक्त व्यक्ति द्वारा सदस्य महोदया का मोबाइल नम्बर बार-बार उठाना और इस्तेमाल करना सरकार की
मंशा के विपरीत है एवं आयोग की सुचिता भी भंग हो रही है। ऐसी स्थिति में किसी पीड़ित महिला द्वारा अपनी बात सदस्य महोदया तक पहुंचाने में काफी कठिनाई हो रही है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल की जा रही है एवं सरकार की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है। अभिषेक कुमार पति डा. प्रियंका मौर्या सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के इस कृत्य से प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी भयभीत, हैरान व परेशान है। उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ कोई भी अप्रिय घटना करवायी जा सकती है और अभिषेक कुमार द्वारा यह भी कहा गया कि मा. सदस्य के साथ जो सीओ प्रोटोकाल में चलता है उसी के सामने पिटेंगे। जब मैंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधि है तब अभिषेक कुमार द्वारा कहा गया कि तुम्हारी बदौलत बनी है बताओ माद कौन बनाया है यह क्या हैं तुमको नहीं पता। अभिषेक कुमार ने कहा कि मेरी बात रिकार्ड कर लो जहां-जहां तुमको जाना है वहा जाकर सुना देना। जिसको जो करना होगा कर लेगा।
प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन देते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए अभिषेक कुमार, डा. प्रियंका मौर्या के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें। ताकि पत्रकार को न्याय मिल सके। साथी उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो चसके उसके जिम्मेदार अभिषेक कुमार, डा. प्रियंका मौर्या होगी। ऐसी घटनाएं सरकार द्वारा चयनित सदस्यों की छवि पर एक गहरी चोट है ।