कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल |
विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277–कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, नोडल अधिकारी/उप जिलाधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी भीटी, खंड विकास अधिकारी भीटी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहझरा शिक्षा क्षेत्र भीटी, प्राथमिक विद्यालय अताउल्लाह नाऊपुर, प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर शिक्षा क्षेत्र कटेहरी आदि में बनाए गए मतदेय स्थलों पर स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का मतदान की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी व साफ–सफाई, रैंप, आवश्यकतानुसार छाया आदि सहित निर्वाचन संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदेय स्थल पर चुनाव से संबंधित आधारभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराकर उसे दूर कर लिया जाए।
उक्त मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों/मतदाताओं को सी–विजिल ऐप की भी जानकारी देते हुए कहा कि सी–विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकता है जिसमें मौके की फोटो व वीडियो, आडियो लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विधान सभा उप निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी/पार्टी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने और निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची को भी पढ़ा गया। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं/जनसामान्य से अपील की सभी मतदाता स्वयं भी मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मतदान केंद्रों का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने तथा पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।