राकेश, देवल ब्यूरो,सोनभद्र। जनपद में वाहनों के फिटनेस के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए जनपद के मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर राधे कृष्णा पेट्रोल पंम्प पसही में ऑटोमेटिक वेहिकल फिटनेस सेंटर तैयार किया जा रहा है। इमारत बनकर तैयार हो गई है लेकिन अभी टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल कार्य होने बाकी है। विभाग की माने तो इसका संचालन दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग के आरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया दिसंबर माह से फिटनेस सेंटर से ही वाहनों का फिटनेस तैयार किया जाएगा। यहां स्वचालित उपकरणों के माध्यम से वाहनों के फिटनेस परीक्षण की जांच होगी साथ ही डिजिटल प्रक्रिया बनाकर वाहनों का परीक्षण होगा। परीक्षणोपरांत प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिया जाएगा। शासन की गाइडलाइन के अनुसार जनपद के सभी वाहनों का टेस्ट होगा। यहां वाहनों की लगभग आठ प्रकार की जांच हो सकेगी। इस फिटनेस सेंटर में टायरों की जांच, लाइटिंग की व्यवस्था, पहियों की गति, इंजन की आवाज, सेट की जांच, प्रेशर हॉर्न, हेडलाइट समेत इंडिकेटर आदि की जांच हो सकेगी। एआरटीओ ने बताया कि अभी तक जनपद में वाहनों के फिटनेस की जांच मैनुअल ही होती थी। जिसमें विभाग पर भी कई तरह के आरोप लगाये जाते थे।
सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया कि यदि कोई वहां प्रशिक्षण में विफल होता है तो पंजीकृत मलिक पुनः परीक्षण के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर वाहन की पुनः जांच करा सकता है। यदि इसके बाद भी, वाहन जांच में फेल हो जाता है तो संबन्धित वहां के जीवन चक्र को समाप्त घोषित कर दिया जाएगा।