राकेश, देवल ब्यूरो, सोनभद्र । जनपद स्थित परिवहन विभाग में वर्षों से टैक्स जमा न करने वाले वाहन स्वामियों के लिए एक मुख्य समाधान योजना प्रारंभ किया गया है। योजना के तहत जिन वाहन स्वामियों ने वाहन टैक्स जमा नहीं किया गया या जिनकी देनदारी ज्यादा है वह एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत काम दंड शुल्क भरकर जमा कर सकते हैं। जनपद में 1363 व्यावसायिक वाहन स्वामियों पर लगभग 18 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है। अभी तक लगभग 150 व्यावसायिक वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। ऊपर दिए गए आंकड़े यह बताने के लिए पर्याप्त है कि परिवहन विभाग अपने कार्य के प्रति कितना जिम्मेदार है। यदि विभाग लगातार सक्रिय रहता तो विभाग पर टैक्स का इतना बोझ नहीं होता। वाहन स्वामियों को जमा करने के लिए 5 फरवरी तक का समय दिया गया है। आरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि एक मुख्य समाधान योजना का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामी कार्यालय आ रहे हैं जिसके तहत विभाग को काफी राजस्व की प्राप्ति हुई है। बताया कि जो भी वाहन स्वामी समय सीमा के अंदर अपना टैक्स जमा कर देता है उसे अतिरिक्त दंड शुल्क से मुक्ति दी जाएगी। इस तरह की योजना से वाहन स्वामियों का टैक्स बोझ कुछ हद तक कम हो जाता है और टैक्स वसूली प्रक्रिया में आसानी होती है। हालांकि विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने वाले वाहन स्वामियों पर लगातार शिकंजा कसने की जरूरत है और प्रणाली को सुगम बनाने की जरूरत है ताकि विभाग को नियमित राजस्व की प्राप्ति होती रहे।