देवल संवाददाता आजमगढ़ शहर कोतवाली के कोल बाज बहादुर में रविवार की रात लैब टेक्नीशियन के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2 लाख नकदी सहित 10 लाख का माल पार कर दिया । घटना की रात परिवार के लोग घर में ताला बंद कर रिश्तेदारी में गए थे। सोमवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस नेजांच की। आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव निवासी शरद चंद यादव अंबेडकर नगर जनपद के जाहागीरगंज काक में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत। वे शहर के कुल बाज बहादुर मोहल्ले में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते है। 17 नवंबर को शरद चंद की बुआ की बेटी की शादी है। रविवार को परिवार के लोग घर में ताला बंद कर हुआ की बेटी की घर शहर से सटे मतानपुर गांव में चले गए थे। सोमवार की सुबह शरद चंद के घर में दुकान चलाने वाला किराएदार पहुंचा तो घर का ताला टूटा दिखा। इस पर उसने तत्काल शरदचंद को सूचना दी । इस पर वह भाग कर मौके पर पहुंचे। अंदर कमरों का भी ताला टूटा था। अलमारी टूटी हुई थी। सामान बिखरे पड़े थे। शरद चंद ने बताया कि करीब 10 लाख के सोने एवं चांदी के जेवर, 2 लाख नकदी और कीमती कपड़े कर चोर उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव शर्मा और कोतवाल शशिमौली पांडे ने जांच की। सीओ सिटी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।