देवल संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़ )देवगांव कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर पैडहा के मौजा गोविंदपुर परियावा गांव में पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे आरोपी के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा कराई ।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर पैडहा के मौजा गोविंदपुर परियावा निवासी संजय उर्फ़ रामसमुझ पुत्र बाबूराम के घर उपनिरीक्षक गिरिजेश यादव मय हमराह के साथ पहुंचकर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 कुर्की हेतु सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई गई एवं अभियुक्त के दरवाजे पर नोटिस चश्मा कराई गई फरार अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 153/24 धारा 323, 504 के तहत न्यायालय के आदेश पर हुई कार्यवाही ।