पवई, आजमगढ़। दिनांक 10.10.24 को वादी दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सिंह ग्राम व पो0 असरफपुर मजगवां थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि जब प्रार्थी अपनी सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर था तभी तीन चार अज्ञात व्यक्ति आकर मशीन पर बैठ गये जब प्रार्थी ने अज्ञात लोगों से जब पूछताछ किया तो वह अज्ञात लोग प्रार्थी से अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल जिसके कवर में 4800 रुपये थे को छीनकर भाग गये। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 334/24 धारा- 304 बीएनएस बनाम 03-04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम के मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी एवं अभियुक्तों 1.सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई आजमगढ़ 2.राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद आजमगढ़ 3.सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद आजमगढ़, 4. राकेश राय उर्फ पप्पू राय पुत्र राधेकृष्ण राय निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 11.11.2024 को उ0नि0 रवीन्द्र प्रसाद मय हमराह हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों 1.सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई आजमगढ़ 2.राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद आजमगढ़ 3.सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद आजमगढ़ को मिल्कीपुर अण्डरपास से समय करीब 05.10 बजे अभियुक्त राहुल मिश्रा उपरोक्त के कब्जे से मुकदमें की घटना में झपट्टा मारी से प्राप्त गयी एक मोबाइल ओप्पो आसमानी कलर व झपट्टामारी में प्राप्त 600 रुपया, अभियुक्त सुन्दरम उपरोक्त के पैन्ट के दाहिने जेब से झपट्टा मारी में प्राप्त 550 रुपये तथा अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के पास से झपट्टा मारी में प्राप्त 510 रुपये बरामद हुआ । अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।