देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोटरसाइकिल की स्थिति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के समय स्पीड काफी तेज थी। हादसा देवगांव थाना क्षेत्र के हाइडिल तिराहा के पास हुआ। इस दुर्घटना में अपाचे मोटरसाइकिल और पैशन मोटरसाइकिल की आमने-सामने तगड़ी टक्कर हुई है जिसमें अपाचे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। पैशन सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। देवगांव पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में शिवम सिंह 29 वर्ष पुत्र नंदकिशोर सिंह निवासी थाना मेहनाजपुर और इम्तियाज अहमद 30 वर्ष पुत्र मुमताज थाना देवगांव है। घायलों में मोहम्मद अरमान उम्र 25 वर्ष पुत्र अकबाल थाना सिपाह जौनपुर, हुजैफा उम्र 20 वर्ष पुत्र अबुल फैज थाना देवगांव हैं। घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई हैं।