दैनिक देवल, घोरावल सोनभद्र। घोरावल कोतवाली व शिवद्वार चौकी क्षेत्र के महाव गांव मे गुरुवार की देर शाम घर से बाहर शौच करने गए एक बालक की बावली में डूबने से मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज शिवद्वार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महाव गांव के रहने वाले 10 वर्षीय सूरज पुत्र भोला धरकार की मौत हुई है। बताया गया कि वह घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर शौच के लिए गया था। जहां शौच के दौरान फिसल कर बाउली मे चला गया। इस घटना को कुछ लोगों ने दूर से देखा और तुरंत लोग वहां पहुंचे और शोर मचाया। पानी से सूरज को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी सूरज के घर होते ही रोते बिलखते घर के लोग मौके पर पहुंचे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन में कोहराम मच गया। शव को लेकर घर चले गए। सूरज दो भाइयों मे बड़ा था। स्वजन रोते बिलखते रहे। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना चौकी शिवद्वार पर दी गई। शव को कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।