दैनिक देवल ,सोनभद्र। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध पटाका फैक्ट्री व भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एडिशनल एसपी व सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में गुरुवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर में घनी आबादी के बीच अवैध तरीके से भंडारित पटाखे की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है। आगामी त्योहारों के लिए यह माल रखा गया था। मौके से करीब चार क्विंटल पटाखे मिले हैं। इसे जब्त कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। दशहरा और दीपावली पर पटाखे की खूब बिक्री होती है। इन त्योहारों के लिए लाइसेंसधारक अभी से पटाखे की खेप मंगाने लगे हैं। सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर उनका भंडारण किया जा रहा है। सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी को मुखबिर ने नगर के मध्य अवैध तरीके से भंडारण की सूचना दी। सीओ के निर्देशन में एसओजी की टीम और सदर कोतवाल सत्येंद्र राय फोर्स के साथ अंबेडरनगर मोहल्ले में पहुंचे। यहां एक मकान के अंदर पटाखे रखे गए थे। भंडारण का कोई लाइसेंस भी नहीं था। जिस जगह पटाखा रखा गया था, उसके चारों तरफ घनी आबादी थी। रास्ते ऐसे थे, जहां आपात स्थिति में पुलिस व फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचने में भी दिक्कत होती। पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया। इसे कोतवाली लाकर छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मौके से करीब चार क्विंटल पटाखे मिले हैं। इसे अवैध तरीके से भंडारित किया गया था। और इस पूरे मामले में चार लोगों का नाम सामने आए हैं जिसमें मनीष केशरी पुत्र शालिक राम केशरी निवासी मुहल्ला अम्बेडकर नगर, उम्र करीब 25 वर्ष, चन्दन केशरी पुत्र स्व० बेनी, माधव केशरी नि० मेन चौक शीतला मंदिर के पास वार्ड नं0 23 उम्र करीब 41 वर्ष, मनोज केशरी पुत्र स्व० काशी प्रसाद निवासी वार्ड नं0 15 अम्बेडकरनगर, जितेन्द्र केशरी पुत्र स्व० बेनी माधव केशरी नि० वार्ड नं0 21 मकान नं01 मेन चौक है।
बता दें कि पुलिस ने पूरा माल जप्त कर लिया है और इस मामले में शामिल लोगों से पूछता जारी है।