देवल संवाददाता , लालगंज ( आजमगढ़ )। महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर लालगंज स्थित सिविल लाइन मे बुधवार को हिन्दी सुबोध संस्थान कार्यालय पर पूर्व प्राचार्य डा0 सत्येन्द्र सिंह व हिंदी सुबोध संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने उनके चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर जयन्ती मनायी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का हमारे देश की स्वतंत्रता में बहुत बड़ा योगदान रहा है । आजादी के समय क्रांतिकारियों को तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थी। ऐसी अवस्था में महात्मा गांधी का निर्णय बहुत ही उपयुक्त था । कि हम इनसे लड़ नहीं सकते तो सत्य व अहिसा का मार्ग पर चल कर अंग्रेजों से लड सकते है। गांधी जी ने समाज के लोगो को बांधते हुए समाज के अखिरी व्यक्ति को एक सूत्र मे जोडा। सत्य व अहिंसा का मार्ग अख्तियार कर देश को आजादी दिलाई । इस अवसर पर मुन्निद्रिका प्रसाद गिरी , बृजभान सिंह , श्यामनरायन सिंह , सत्य प्रकाश दीक्षित , बलवन्त सिंह , प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह , अमर बहादुर सिंह , सुशील यादव , गौरव कुमार रघुवंशी , पवन सिंह , विनीत राय , अनुज श्रीवास्तव , कृष्णा रघुवंशी साहित अन्य लोग उपस्थित रहे । हिंदी सुबोध संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।