आजमगढ़। परिवहन विभाग द्वारा शहर के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आरटीओ प्रशासन आरएन चौधरी ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा पखवाड़ा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरटीओ आर्यन चौधरी ने बताया कि इन 15 दिनों तक सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु अलग अलग कार्यक्रम संबंधित विभागों द्वारा किया जाना निर्धारित है। वही स्कूली बच्चों के अपने माता पिता को भी यातायात नियम पालन करने के अपील की गई। इस दौरान बच्चो ने भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे लगाए। इस दौरान आरआई पवन सोनकर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर धनंजय सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।