आजमगढ़। जिले में दो शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी सोमवार की भोर में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, बाइक और लूट का सामान बरामद किया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों ने 17 और 23 अक्तूबर की रात शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पकड़े गए उक्त आरोपियों ने 17 अक्तूबर की रात जहानागंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब व वीयर की दुकान में तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी थी। वहीं 23 अक्तूबर की रात करीब 12.30 बजे गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर सेल्समैन अवीनाश सिंह से अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर दुकान की बिक्री का 25000 रुपये व शराब उठा ले गए थे। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान इन्हें बजहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, बाइक और लूट के सामान बरामद किए। सोमवार की भोर में जहानागंज थाने की पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए सठियाव की तरफ से बजहां पुलिया की तऱफ आ रहे है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी।