दैनिक देवल ,सोनभद्र। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र द्वारा विज्ञान लोकप्रिय करण तथा संचार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के कुल 62 विद्यालयों से कक्षा 9 वी 11 वीं 12 वीं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में विभिन्न विज्ञान मॉडलों के साथ प्रतिभा किया जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत कक्षा नौवीं से 12 वीं में विज्ञान मॉडल की कुल संख्या 98 रही। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन अजीत रावत ब्लॉक प्रमुख राबर्ट्सगंज तथा समापन विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रथम पांच विजेताओं की सूची इस प्रकार है। सूरज, संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर प्रथम स्थान पांच हजार रुपए की धनराशि,अभिनव पाण्डेय, स्वामी सत्यानन्द सरस्वती स्कूल ओबरा, द्वितीय स्थान तीन हजार रुपए की धन राशि, आदित्य, आदित्य बिरला स्कूल रेनूसागर तृतीय स्थान दो हजार रुपए की धनराशि,अभय शर्मा,ग्रीनलैंड रेणुकूट ,चतुर्थ स्थान एक हजार रुपए की धनराशि, रूद्र वर्मा,आदित्य बिरला स्कूल रेनूसागर पंचम स्थान एक हजार रुपए की धनराशि यह सभी विजेता मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करेंगे। कार्यक्रम संयोजक जयराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र,
कार्यक्रम आयोजक, अरविंद सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक सोनभद्र एवं जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत गत वर्षोंं की भॉति इस वर्ष भी समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर कक्षा- नौ वी से बारहवीं, जूनियर वर्ग कक्षा- 9 एवं 10 तथा सीनियर वर्ग कक्षा- 11 एवं 12, के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय विज्ञान-प्रदर्शनी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक राबर्ट्सगंज सोनभद्र के परिसर में सकुशल सम्पन्न हुई। 50 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 35 मॉडल्स जूनियर वर्ग से तथा 24 मॉडल्स सीनियर वर्ग से प्रतिभाग किये। प्रतिभागी सभी मॉडलों का मूल्यांकन निणार्यक मण्डल 1. डा0 विजय प्रताप यादव (असि0 प्रोफेसर भौतिक विज्ञान) राजकीय महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र, 2. डॉ0 रीतिका श्रीवास्तव प्रवक्ता रसायन विज्ञान/प्र0 प्रधानाचार्या राजकीय बा0इ0का0 दुद्धी सोनभद्र, 3. रविशंकर उपाध्याय प्रवक्ता जीव विज्ञान पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इ0का0 मुडिलाडीह, सोनभद्र 4. डॉ0 अतुल सिंह, प्रवक्ता भूगोल राजकीय इण्टर कालेज गुरमुरा, सोनभद्र चार सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में विद्यालय सन्त जोसेफ कालेज राबर्ट्सगंज छात्र शत्रुंजय पाण्डेय द्वारा प्रथम स्थान, आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज रेनूसागर छात्र रितेश कुमार द्वारा द्वितीय स्थान एवं एस.टी. एबीआर पब्लिक स्कूल रेनुकूट के छात्र रूद्रेश शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किये। सीनियर वर्ग में आदित्य बिड़ला इ0का0 डाला के छात्र आशीष द्वारा प्रथम स्थान, सन्त जोसेफ कालेज शक्तिनगर छात्र अनुराग सिंह द्वारा द्वितीय स्थान एवं एस.टी. एबीआर पब्लिक स्कूल रेनुकूट के छात्रा नन्दीनी शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी प्राप्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त मॉड्ल्स को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी मॉड्ल्स का उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुडिलाडीह एवं रामगढ़, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल मरकुडी तथा मंच का आनंद तिवारी द्वारा किया गया।