देवल संवाददाता ,लखनऊ।राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भुगतान को लेकर ठेकेदारों ने नगर आयुक्त के कार्यालय में लेटकर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने नगर निगम के काम किए, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया। भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों ने हंगामा किया। ठेकेदार नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर लेट दिया। हंगामा कर रहे लोगों में से एक ठेकेदार को पुलिस के हवाले किया गया।
प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने बताया कि करीब आठ वर्ष पुराने निर्माण कार्यों तक का भुगतान बकाया है। मांगने पर इसे टाल दिया जाता है। इसी की मांग को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। नगर निगम ने पांच लाख तक का भुगतान करने को कहा है।
नगर आयुक्त से वार्ता के बाद मामला हुआ शांत
ठेकेदारों ने कहा कि करीब 70 ठेकेदारों का 30 करोड़ का पुराना भुगतान बकाया है। पांच लाख से अधिक का भुगतान किया जाए। नगर आयुक्त से वार्ता होने के बाद आश्वासन पर ठेकेदार मानें। बातचीत के बाद भी एक ठेकेदार लेखा विभाग में हंगामा करने लगा। इस पर उसे पुलिस बुलाकर सौंप दिया गया।