देवल संवाददाता,मऊ। एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन परिवार की एक आवश्यक जीवन राम छात्रावास में बैठक संम्पन्न हुई।बैठक में मुख्यरूप से आगामी 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक होने वाले क्रिकेट टुर्नामेंट, कब्बडी(महिला-पुरुष)और दौड़(महिला-पुरुष) के आयोजन की सकुशल सम्पन्न कराने की रूप रेखा बनी।तथा सभी जिम्मेदार सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता हेतु जिम्मेदारिया दी गयी।जिसमे मुख्य रूप से विजय राजभर पूर्व विधायक,ओमप्रकाश पाण्डेय एड.,राघवेंद्र राय,दिलीप पाण्डेय एड.,श्याम यादव,अभिषेक सिंह,विष्णु राजभर प्रतिनिधि सभासद,सुनील यादव जिला मंत्री भाजपा,सूरज सोनकर,वीरेंद्र राजभर,ओमकर सिंह सत्यम,नरेंद्र गुप्ता,आदि साथी उपस्तिथ रहे।संचालन समिति के सदस्य दिलीप कुमार पाण्डेय एड./समाजसेवी ने मऊ की जनमानस से खेल का आनंद लेने के लिए आग्रह किया।