देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर कोपागंज। दीपावली व छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में लोगों से शांतिपूर्वक दीपावली और छठ पूजा मनाने की अपील की गई। इस दौरान त्योहार पर सुचारू रूप से बिजली,पेयजल आपूर्ति के साथ साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर एसडीएम अशोक कुमार ने लोगों के समस्याओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूजा व विसर्जन जुलूस तेज आवाज में डीजे पर पाबंदी रहेगी।तेज आवाज में डीजे बजाते हुए पाया गया तो डीजे संचालक और आयोजन कर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी। एसडीएम ने छठ पूजा पर तालाबों और घाटों पर साफ सफाई के के भी निर्देश दिए। शांति कमेटी की बैठक में सीओ घोसी गणेश दत्त मिश्रा ने कहा कि त्योहार पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि अरसद रेयाज समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।