कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने अपने कई सहयोगियों से मिलकर उसकी नाबालिक पुत्री का बहला फुसला कर स्कूल से आते समय अपहरण कर कहीं पर उठा ले गए।
बातचीत में परिजनों ने बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री को उसके पड़ोसी आए दिन तंग करते रहते थे । जिसको मेरी पुत्री और हम परिवरीजन नजरअंदाज करते रहते थे कि यह सब मामला गांव से संबंधित है समझा बूझाकर शांत कर लिया जाता था। इसकी शिकायत कहीं पर लोक लाज के भय से नहीं किया जाता था लेकिन जब हमारी पुत्री रोज स्कूल जाती थी और वापस घर आती थी लेकिन 5 अक्टूबर को स्कूल तो गई लेकिन वापस नहीं आई । काफी खोजबीन करने के उपरांत पता चला कि उसके पड़ोसियों ने ही उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गए हैं तो इसकी सूचना स्थानीय थाना राजेसुल्तानपुर में दी।
परिजनों के मुताबिक पुलिस ने लगभग दो सप्ताह बाद लड़की तो बरामद कर लिया लेकिन नामजद आरोपियों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रही।
बातचीत में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि लड़की को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।