शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (स०क०) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को आज दिनांक 24-10-2024 को पूर्वान्ह 11.00 विकास भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि में श्रीमती सपना सिंह मा०अध्यक्ष, जिला पंचायत जनपद-गाजीपुर, श्रीमती सरिता अग्रवाल मा०अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जनपद-गाजीपुर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं व जिला स्तरीय अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, गाजीपुर उपस्थित रहे। जनपद गाजीपुर के कुल 08 नवचयनित ग्राम विकास अधिकारी(स०क०) में से केवल 07 नवचयनित ग्राम विकास अधिकारी (स०क०) नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए उपस्थित थे। आज दिनांक 24-10-2024 को ही मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में नवचयनित अभ्यर्थियों को लोक भवन स्थित सभागार, लखनऊ नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन किया गया है उसी क्रम में जनपद के कुल 07 चयनित अभ्यर्थियों को जनपद स्तर से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है, चयनित अभ्यर्थियों में अरविन्द गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता, दिव्यांश राय पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद राय, पियूष कुमार दूबे पुत्र कन्हैया लाल दूबे, सुश्री शशिबाला पुत्री संतूराम, रणवीर शास्त्री पुत्र श्रीराम शास्त्री, दिलीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र, संतोष कुमार कुशवाहा पुत्र जयनारायण सिंह कुशवाहा लोगो द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा शुभकामनाओं और सत्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।