पौरुष, देवल ब्यूरो, आजमगढ़। जैसे ही कुछ दिन पहले नेट जेआरएफ परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तो आजमगढ़ के रहने वाले धनंजय यादव के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल धनंजय यादव ने भूगोल विषय से नेट जेआरएफ की परीक्षा दी थी और उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनका नेट क्लियर हो जाएगा परंतु जेआरएफ भी इतने अच्छे अंकों से क्लियर होने का श्रेय वह खुद की मेहनत के साथ-साथ ईश्वर को भी देते हैं। धनंजय यादव पुत्र कैलाश यादव आजमगढ़ के सिधारी क्षेत्र के रहने वाले हैं एवं उनके गांव हेंगापुर है जो की शाहगढ़ श्रेत्र में आता है। धनंजय अपने स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहते आए हैं, उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा आजमगढ़ के चिल्ड्रन कॉलेज से बहुत ही शानदार अंकों से उत्तीर्ण की थी। उसके बाद स्नातक की परीक्षा 2019 में कानपुर यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण करने के बाद स्नातकोत्तर की परीक्षा उन्होंने 2022 में भूगोल विषय से वीर बहादुर यूनिवर्सिटी से बहुत ही शानदार अंकों से उत्तीर्ण की। भूगोल विषय चुनने का उनका मुख्य उद्देश्य था कि वे भविष्य में सिविल परीक्षाओं की तरफ भी अपना ध्यान केंद्रित रख सके। धनंजय ने पिछला यूपीपीसीएस का प्री एग्जाम भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया था। उनका भविष्य का लक्ष्य भी सिविल की उच्चतम परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं जनपद का नाम रोशन करना है। नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण होने को धनंजय इस प्रकार देखते हैं कि आगे की परीक्षाओं की तैयारी के समय एवं पीएचडी करने के दौरान मनोबल आर्थिक एवं मानसिक रूप से और मजबूत रहेगा। धनंजय अपनी इस कामयाबी को उनके द्वारा बनाए गए अपने उच्चतम लक्ष्य की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए देखते हैं । साथ ही धनंजय कहते हैं कि उनके जीवन की हर कामयाबी का श्रेय उनके गुरु, माता-पिता एवं उनके बड़े भाई को जाता है।