कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
अंबेडकर नगर जिले में नकली सीमेंट की भरमार है लेकिन प्रशासन चिर निद्रा से कब जागेगा यह बहुत बड़ा सवाल है।
बता दें कि ब्रांडेड सीमेंट की नकली सीमेंट बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है। यह सब सेल टैक्स और जीएसटी के अधिकारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से फल फूल रहा है। जिसको रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है। कुछ व्यापारियों को तो इसका बहुत ही ज्यादा लाभ होता है जबकि कुछ व्यवसाई जो अधिकृत कंपनियों के डीलर हैं उनका खासा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
अंबेडकर नगर जिले की आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में इस समय नकली सीमेंट की भरमार है। यहां के रिटेलर नाट फार सेल सीमेंट धड़ल्ले से दुकानों पर फुटकर में बेची जा रही हैं। नॉट फार सेल सीमेंट जो एक व्यवसाइक सीमेंट नहीं है। यह सीमेंट सरकार के विभिन्न निर्माणकारी योजनाओं में लगाने के उद्देश्य से लाई जाती है। यह फुटकर में नहीं बेची जा सकती लेकिन सेल टैक्स और जीएसटी विभाग की मिलीभगत से यह बाजारों में बहुत जोर शोर से बिक रही है।
आलापुर तहसील में एसीसी सीमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट प्रिज्म सीमेंट सहित दर्जनों नॉट फॉर सेल सीमेंट के अलावा ब्रांडेड कंपनियों की नकली सीमेंट धड़ल्ले से बेची जा रही हैं प्रशासन रोकने में असमर्थ।