लालगंज (आज़मगढ़ )। आजमगढ - वाराणसी मार्ग पर देवगांव कोतवाली के रेतवांचंद्रभानपुर नहर के समीप शुक्रवार की सायं लगभग 05 बजे बाइक व चार पहिया में टक्कर होने से बाइक सवार एक महिला सहित तीनो गंभीररूप से घायल हो गये ।
देवगांव कोतवाली के भोजपुर निवास बाइक सवार रामदुलार 45 वर्ष ,
प्रदीप 35 वर्ष व कलावती पत्नी राम दुलार 40 देवगांव से लालगंज बाजार होते हुए घर जा रहे थे कि लालगंज राष्ट्रीय राज मार्ग पर नहर तिराहे पर आजमगढ से वाराणसी की तरफ जा रही चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर हो गई । दुर्घटना में बाइक सवार महिला साहित तीनों लोग गंभीररूप से घायल हो गये । घायलों को स्थाई लोगों की मदद से सौ सैय्या सयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल रामदुलार व कलावती को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।