लालगंज (आजमगढ़, ) । एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला आजमगढ़ पर तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह थे तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उनके साथ विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तिलखरा भी थे। इंटर कॉलेज लहुवां कला की छात्रा प्रियांशी सिंह की मशाल दौड़ के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग की दौड़ में मेहनाजपुर इंटर कॉलेज के छात्र दीपेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इंटर कॉलेज लालगंज के शिव सागर ने द्वितीय तथा एस बी इंटर कॉलेज लहुआ कलां के आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ की जूनियर बालक वर्ग में इंटर कॉलेज मेहनाजपुर के छात्र रवि यादव ने प्रथम ,गांधी इंटर कॉलेज कूबा के अर्जुन ने द्वितीय तथा एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला के साहिल कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में लकी यादव इंटर कॉलेज कूबा ने प्रथम, महबूब अंसारी इंटर कॉलेज कूबा ने द्वितीय तथा सत्यम यादव एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में साक्षी यादव एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला ने प्रथम, कंचन वर्मा ने प्रथम ,जीजीआईसी लालगंज ने द्वितीय तथा जी जी आई सी लालगंज की पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका यादव एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनाली गुप्ता रामसूरत इंटर कॉलेज ने द्वितीय और खुशी कुमारी जी जी आई सी लालगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।600 मीटर सब बालिका जूनियर वर्ग में कुमारी किंजल ,रामसूरत इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सरिता चौहान इंटर कॉलेज लालगंज ने तृतीय तथा पूर्णिमा इण्टर कालेज लालगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी सीनियर बालिका वर्ग में इंटर कॉलेज अगेहता की उजाला ने प्रथम इंटर कॉलेज कूबा की फ्री सिंह ने द्वितीय व जी जी आई सी लालगंज की कंचन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में इंटर कॉलेज बहादुरपुर की छात्रा महिमा ने प्रथम, इंटर कॉलेज बहादुरपुर की ही साक्षी ने द्वितीय तथा इंटर कॉलेज अगेहता की सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका वर्ग में एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला की अंजलि चौहान ने प्रथम, चिरकिहिट की अंशिका ने द्वितीय तथा अगेहता की किंजल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला के मनीष प्रजापति ने प्रथम और उसी विद्यालय के सचिन यादव ने द्वितीय तथा इंटर काली मेहनाजपुर के शिवम चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में एस बी इंटर कॉलेज लहुवां कला के आयुष सिंह ने प्रथम , इंटर कॉलेज लालगंज के मोहम्मद कैफ ने द्वितीय तथा इंटर कॉलेज मेहनाजपुर के रवि यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में इंटर कॉलेज कूबा के अथर्व सिंह ने प्रथम, इंटर कॉलेज अगेहता के सिद्धांत कश्यप ने द्वितीय तथा आशीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विजय और पराजय जीवन के अंग है। हमें विजय में बहुत प्रसन्न नहीं होना चाहिए तथा पराजय में निराश भी नहीं होना चाहिए।पराजय से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने आगन्तुक अतिथियों, तहसील स्तर के सभी शिक्षकों तथा कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्र छात्राओं को जीवन संग्राम में विजयी होने की शुभकामना व्यक्ति की। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, अमरनाथ यादव ,संतोष कुमार वर्मा,दूब चन्द राम, चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह, सुधीर सिंह, शकुंतला , रंजना सिंह ,मोनिका, विवेक सिंह, संतोष मिश्रा, इन्दु कान्त सिंह ,नदीम ,राजेश कुमार, राम जनम ,राकेश सोनकर ,अनुराधा गौतम ,राम प्रताप ,अजय प्रताप सिंह आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।