लालगंज ( आजमगढ )। नगर पंचायत कटघर लालगंज के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व0 सर्वेश जयसवाल के 14 वी पुण्य तिथि पर उनके पुत्र रजनीश जायसवाल सभासद व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा लालगंज , द्वारा रेतवांचन्द्र बाईपास स्थित वनवासी बस्ती व असहाय गरीबों में फल वितरण किया गया , इससे पूर्व सभासद द्वारा रामजानकी मैदान स्थित धरकार वर्ग में दर्जनों परिवारों में फल वितरित किया गया ।
रजनीश जायसवाल ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय सर्वेश जायसवाल पूर्व से गरीब असहाय से जुड़ कर उनके लिए कार्य करतें रहे है । उनके प्रेरणा से ही मेरा पूरा परिवार समय समय पर गरीबो व असहायो की हर प्रकार की सेवा के लिए तत्पर रहता है । जिसके परिणाम स्वरूप पूर्व से अब तक यथा सम्भव सहयोग गरीबों के लिए करता आ रहा हू । इस अवसर पर अशोक साहू पूर्व सभासद , नंदन जायसवाल सभासद , विनोद राय , गिरजाशंकर सिंह , विनोद सोनकर , सहादुर सोनकर , विनोद यादव , दीपक राय , आदर्श राय जिला संयोजक मीडिया , आनंद राय मंडल महामंत्री, अनिल चौहान मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा , अभिषेक मद्धेशिया , सुनील प्रजापति , रिंकू सोनकर सभासद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे