देवल संवाददाता, आजमगढ़। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए प्रयासरत संस्था सुदिक्षा नहीं राह फाउंडेशन द्वारा आजमगढ़ की गौरी शंकर घाट पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा गौरीशंकर घाट पर मुफ़्त शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया व उन्हें खाद्य व आवश्यक सामग्री प्रदान कर की गई।
संस्था की सचिव, साक्षी पाण्डेय ने मंदिर में बच्चियों का पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया, तथा स्मिता उपाध्याय ने कन्या रूपी देवियों का श्रृंगार कर उनके पैर धुलकर व आरती उतारने के पश्चात उन्हें भोजन कराया व उपहार प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। जिसमें हर्ष, शेषन, स्मिता, श्वेता उपस्थित रहे।
आपको बता दें यह संस्था आजमगढ़ में पिछले 5 वर्षों से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है