आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।चन्दवक, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बजरंगनगर बाजार में हनुमान मंदिर से डॉ. नरसिंह पाली क्लीनिक तक पथ संचलन किया। सर्वप्रथम स्वयंसेवक हनुमान मंदिर से पथ संचलन करते हुये पाली क्लीनिक तक गये और पुनः वहां से मंदिर प्रांगण पहुंचे। पथ संचलन कार्यक्रम में बौद्धिक विभाग के मनोज जी ने राष्ट्र निर्माण में समाज को अग्रणी भूमिका निभाने भेदभाव रहित समरस समाज निर्मित करने का आह्वान किया। उन्होंने चरित्र निर्माण के साथ धन, बल, बुद्धि, अर्थ को राष्ट्रहित के लिए उपयोगी बनाने के महत्व को रेखांकित करते हुये सभी को बधाई दिया। इस अवसर पर अभिषेक, शैलेन्द्र, भानु, नवनीत, रितेश, विकास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।