आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मुंगरा के दो दिवसीय भरत मिलाप मेले के पहले दिन सोमवार की रात्रि नगर में निकाली गयी 18 चौकियों वाला मेला तथा भरत मिलाप दलों द्वारा सजाये गये नौ गगनचुम्बी स्वागत द्वारों ने इसकी ऐतिहासिकता में चार चांद लगा दिया। भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले का शुभारम्भ शुक्रवार की शाम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह तथा महासमिति के महामन्त्री दीपक शुक्ला ने नगर के पुरानी सब्जी मण्डी में स्थित रामलीला कमेटी के मंच पर चारों भाइयों का मिलन कराकर आरती पूजा करके फीता काटकर किया। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कपिलमुनि ने कहा कि आदिकाल के समय से ही भरत मिलाप का यह त्योहार हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें प्रभु श्रीराम एवं भरत जी के मिलन के प्रतीक के रूप में यह सन्देश देता है कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य संयम और अपनी संस्कृति का त्याग नहीं करना चाहिए।
नगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन नगर में भरत मिलाप रोशनी कमेटियों की तरफ से नगर में श्री लवकुश दल, श्री हनुमान दल, श्री राम दल, श्री भरत दल, श्री शंकर दल, श्री गणेश दल, श्री राधाकृष्ण दल, श्री लक्ष्मण दल एवं महाकाल दल द्वारा विद्युत सजावट गगनचुम्बी स्वागत द्वार बनाकर पूरे नगर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप दलों द्वारा की गयी विद्युत की भव्य सजावट ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सम्पूर्ण मुंगरा नगर दूधिया एवं रंग बिरंगी रोशनी में नहाया है। विद्युत की इस भव्य सजावट से विभिन्न लाउडस्पीकर कम्पनियों द्वारा बजाये जा रहे भक्ति में संगीत एवं पुरानी फिल्मी गानों के गीत पर चार चाँद लगा रहे थे। शनिवार को दूसरे दिन सायं 7 बजे से जैसे ही विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ हुई पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आने लगा। विद्युत की इस भव्य सजावट को देखने के लिए क्षेत्र के साथ ही आस-पास के जनपदों से भी लोगों का आना प्रारम्भ हो गया। रात्रि 10 बजते-बजते पूरे नगर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिये लाखों की भीड़ में हर कोई इस लम्हे को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता था। नगर में सजाये गये नौ दलों के स्वागत द्वारों पर पूरी रात लाइट और साउण्ड का मुकाबला चला।
श्री लव कुश दल पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राम नारायण, श्री हनुमान दल पर अध्यक्ष राजीव केसरी, सदाशिव गुप्ता श्री रामदल पर संरक्षक सन्तोष मिश्रा, अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गुड्डू मिश्रा, सौरभ जायसवाल सभासद, श्री भरत दल पर दीपू मोदनवाल, राजीव गुप्ता, अनिल कुमार तथा श्री शंकर दल पर उमाशंकर गुप्त आर्किटेक्ट, गणेश गुप्ता सभासद, श्री गणेश दल पर अध्यक्ष गणेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, श्री लक्ष्मण दल पर अध्यक्ष आकाश गुप्ता, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही नगर के अन्तिम छोर पर स्थापित महाकाल दल के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, अयोध्या तिवारी, आशीष गुप्ता आदि ने मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने अपने सहयोगी श्री दुर्गा पूजा महासमिति के महामन्त्री दीपक शुक्ल, कामता प्रसाद यादव, दिलीप श्रीवास्तव, सानन्द गुप्ता, राजाराम चौरसिया, राजकुमार गुप्ता, सूर्य लाल जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रितेश मौर्य, रामजी गुप्ता, विजय गुप्ता उत्तम के साथ नगर में सजाये गये सभी नौ दलों के मंच पर पहुंचकर नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये उपजिलाधिकारी/ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र सिंह, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को एवं सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा बड़ी संख्या पुलिस बल के साथ पूरी रात नगर में चक्रमण करते रहे, वहीं विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी आलोक उपाध्याय, अवर अभियन्ता सहित विद्युत विभाग की पूरी टीम लगी रही। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में विद्युत विभाग सहित पुलिस एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग मुंगरा नगर को मिलता रहा।
नगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन नगर में भरत मिलाप रोशनी कमेटियों की तरफ से नगर में श्री लवकुश दल, श्री हनुमान दल, श्री राम दल, श्री भरत दल, श्री शंकर दल, श्री गणेश दल, श्री राधाकृष्ण दल, श्री लक्ष्मण दल एवं महाकाल दल द्वारा विद्युत सजावट गगनचुम्बी स्वागत द्वार बनाकर पूरे नगर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप दलों द्वारा की गयी विद्युत की भव्य सजावट ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सम्पूर्ण मुंगरा नगर दूधिया एवं रंग बिरंगी रोशनी में नहाया है। विद्युत की इस भव्य सजावट से विभिन्न लाउडस्पीकर कम्पनियों द्वारा बजाये जा रहे भक्ति में संगीत एवं पुरानी फिल्मी गानों के गीत पर चार चाँद लगा रहे थे। शनिवार को दूसरे दिन सायं 7 बजे से जैसे ही विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ हुई पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आने लगा। विद्युत की इस भव्य सजावट को देखने के लिए क्षेत्र के साथ ही आस-पास के जनपदों से भी लोगों का आना प्रारम्भ हो गया। रात्रि 10 बजते-बजते पूरे नगर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिये लाखों की भीड़ में हर कोई इस लम्हे को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता था। नगर में सजाये गये नौ दलों के स्वागत द्वारों पर पूरी रात लाइट और साउण्ड का मुकाबला चला।
श्री लव कुश दल पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राम नारायण, श्री हनुमान दल पर अध्यक्ष राजीव केसरी, सदाशिव गुप्ता श्री रामदल पर संरक्षक सन्तोष मिश्रा, अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गुड्डू मिश्रा, सौरभ जायसवाल सभासद, श्री भरत दल पर दीपू मोदनवाल, राजीव गुप्ता, अनिल कुमार तथा श्री शंकर दल पर उमाशंकर गुप्त आर्किटेक्ट, गणेश गुप्ता सभासद, श्री गणेश दल पर अध्यक्ष गणेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, श्री लक्ष्मण दल पर अध्यक्ष आकाश गुप्ता, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही नगर के अन्तिम छोर पर स्थापित महाकाल दल के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, अयोध्या तिवारी, आशीष गुप्ता आदि ने मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने अपने सहयोगी श्री दुर्गा पूजा महासमिति के महामन्त्री दीपक शुक्ल, कामता प्रसाद यादव, दिलीप श्रीवास्तव, सानन्द गुप्ता, राजाराम चौरसिया, राजकुमार गुप्ता, सूर्य लाल जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रितेश मौर्य, रामजी गुप्ता, विजय गुप्ता उत्तम के साथ नगर में सजाये गये सभी नौ दलों के मंच पर पहुंचकर नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये उपजिलाधिकारी/ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र सिंह, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को एवं सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा बड़ी संख्या पुलिस बल के साथ पूरी रात नगर में चक्रमण करते रहे, वहीं विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी आलोक उपाध्याय, अवर अभियन्ता सहित विद्युत विभाग की पूरी टीम लगी रही। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में विद्युत विभाग सहित पुलिस एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग मुंगरा नगर को मिलता रहा।