धीरज, देवल संवाददाता। आज़मगढ़ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की स्थानीय शाखा द्वारा मंगलवार को डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
यह प्रेस वार्ता आईएमए भवन में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के अध्यक्ष डॉ. सीके त्यागी, सचिव डॉ. नंदलाल यादव और मीडिया प्रभारी डॉ. सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से अपनी बात रखी।
**बाइट (डॉ. सीके त्यागी, अध्यक्ष,
डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और हिंसा के मामलों पर हमें गहरी चिंता है। ऐसी घटनाएं पूरे चिकित्सक समाज के मनोबल को गिराती हैं और मरीजों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
डॉ. नंदलाल यादव ने सीरियस मरीजों के इलाज में डॉक्टरों द्वारा की जाने वाली कठिनाईयों पर जोर देते हुए कहा कि मरीजों के परिजन उग्र हो जाने पर डॉक्टरों को मरीजों को रेफर करना पड़ता है, जिससे उपचार में बाधा आती है।
"हमारी पूरी कोशिश होती है कि मरीजों का सही तरीके से इलाज हो, लेकिन अगर हिंसा या दुर्व्यवहार की स्थिति बनती है, तो डॉक्टर मजबूरी में मरीजों को रेफर कर देते हैं।"
मीडिया प्रभारी डॉ. सुभाष सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर डॉक्टरों के खिलाफ कई बार तथ्यहीन सूचनाएं फैलती हैं, जो स्थिति को और बिगाड़ देती हैं।
**बाइट (डॉ. सुभाष सिंह, मीडिया प्रभारी, आईएमए आजमगढ़
"मीडिया से अनुरोध है कि जब भी डॉक्टरों से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त हो, तो उसे सत्यापित करने के बाद ही प्रकाशित करें।
इस अवसर पर आईएमए के कई अन्य चिकित्सक, जिनमें डॉ. डीपी राय, डॉ. फरहान, डॉ. आसिफ, डॉ. पीडी यादव, डॉ. राजाराम यादव, और डॉ. निर्मल श्रीवास्तव शामिल थे, उपस्थित रहे।