आज़मगढ़ । दिनांक- 21.09.2024 को वादिनी रीना पत्नी बाबूलाल सा0 मु0 गुलामी का पुरा , तहसील सदर थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी जानवर (सुअर) पालने का कार्य करती है । दि0-17-9-24 को प्रति दिन की भांति जानवर को चरने के लिये छोड़ी थी जो शाम तक घर नहीं आयी तो प्रार्थिनी खोज बीन शुरू की लेकिन कहीं नहीं मिली तब प्रार्थिनी अगल बगल के दुकान व घरो पर लगे सी सी टी वी कैमरे को देखना शुरू किया तो पता चला कि रवि सोनकर पुत्र कैलाश सनोकर व शिवम सोनकर पुत्र हरिलाल सोनकर सा0 गुलामी का पुरा मेरे जानवर को हांक कर ले जा रहे थे चार जानवर जिनकी कीमत मु0 डेढ़ लाख रूपया है, को चुरा ले गये और तबसे लापता है । वादिनी उपरोक्त वीडियों कैलाश सोनकर व हरिलाल को दिखाया तो लोग मानने को तैयार नहीं है वल्कि गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 523/24 धारा 303(2), 317(2) BNS दि. 21.9.24 को पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रचलित है। दिनांक 21.09.24 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. रवि सोनकर पुत्र कैलाश सोनकर निवासी गुलामी का पूरा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष, 2. शिवम सोनकर पुत्र हरिलाल सोनकर निवासी गुलामी का पूरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को 05 हजार रूपयें नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त विजय सोनकर पुत्र स्व0 जियायलाल सोनकर निवासी गुलामी का पूरा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष फरार चल रहा था जिसके क्रम मे दिनांक 07.10.24 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह द्वारा बमबम बाबा की कुटिया गुलामी के पूरा से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजय सोनकर पुत्र स्व0 जियायलाल सोनकर निवासी गुलामी का पूरा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को समय 15.20 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा कब्जे से चोरी के सुअर के बिक्री से प्राप्त 520 रूपये बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।