जहानागंज, आजमगढ़ । दिनांक 04.10.24 को थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत एक वादिनी नें थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04.08.24 को 9.00 बजे रात्रि को आरोपी दिनेश चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी इदीलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया तथा वादिनी के द्वारा शादी के लिये कहने पर अभियुक्त दिनेश व उसके परिजन के द्वारा मिलकर मारपीट की गयी व जान से मारने की धमकी दी गयी तथा गर्भवती हो जाने पर दवा पिला दिया गया जिससे गर्भपात हो गया है, के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 528/24 धारा 89/69/115/351(2)/3(5) BNS बनाम 1. दिनेश चौहान पुत्र मोहन चौहान 2.मोहन पुत्र अज्ञात आदि 06 नफर निवासीगण इदीलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता द्वारा की गई। दिनांक 08.10.24 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी इदिलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को बजहां प्राइमरी स्कूल के पास से समय करीब 09.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।