देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़)नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज छात्रावास में मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव के चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया विद्यालय में पढ़ रही छात्रा प्रियांशु, आशु ,रूबी ,खुशबू ,रिया सिंह ,आकांक्षा ,सृष्टि ,आंचल ,सुहानी ,अनामिका ,अंशिका, खुशी के स्वास्थ्य की जांच कर जनरल दावों का वितरण किया गया ।छात्रावास में सुरक्षा ,स्वास्थ्य सुविधा ,स्वच्छता ,संबंधी विषयों का निरीक्षण किया गया । जिसमें रसोई घर साफ सुथरा मिला वाटर कूलर का (आरओ) पानी स्वच्छ मिला अग्निशमन यंत्र नहीं मिला सुरक्षा के दृष्टि से खिड़कियों पर जाली नहीं लगाई गई थी । परीक्षण करने पहुंची चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर रामनारायन,डॉक्टर आरिफ खान ,डॉक्टर कविता गुप्ता व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका अनुराधा गौतम ,डॉक्टर सुनीता यादव, नेहा उपाध्याय एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे ।