कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत तुलसीपुर के ग्राम सचिवालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्राम वासियों के अच्छादन की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन ,निराश्रित महिला पेंशन, आवास योजना ,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि के लाभार्थियों से वार्ता की गई तथा विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के अनुरोध पर वहां स्थित ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया । ग्राम पंचायत में खराब रास्तों को ग्राम पंचायत सचिव सर्वे कराकर ठीक कराए ।चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की शिकायत की गई कि इनके द्वारा राशन में घटतौली की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने कोटेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए अन्यथा कोटा निरस्त करके किसी महिला को कोटा आवंटित कर दिया जाएगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओ का बीमा कराए ,जिससे पशु के मृत होने पर बीमा का लाभ मिल सके। चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं, साफ सफाई एवं ग्रामीण तक विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पहुंच को सुना एवं परखा गया ।ग्राम भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक बुजुर्ग महिला के पेंशन बंद हो जाने का प्रकरण पाए जाने पर तत्काल ग्राम सचिव ,खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ समाज कल्याण को वृद्ध महिला का पेंशन हेतु आवेदन करा कर उसे पेंशन प्रदान कराने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान ही जिलाधिकारी को एक समूह सखी ने वार्ता के दौरान बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण बच्चियों की पढ़ाई बंद हो गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने उन बच्चियों का आवेदन अभ्युदय योजना में करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया,जिससे उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान हो सके।साथ ही साथ उन्होंने समूह सखी पूनम भारती को ई -स्कूटी और सिलाई मशीन दिए जाने को कहा जिससे वह अपना स्वयं का रोजगार कर आय में वृद्धि कर सके और अपने जीव कोपार्जन में सुधार ला सके। उन्होंने समूह सखी को काऊ सेड भी दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी, उप जिलाधिकारी टांडा,परियोजना निदेशक, तहसीलदार टांडा,खंड विकास अधिकारी टांडा सहित विद्युत विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।